लेखनी प्रतियोगिता -02-Jan-2023 नव वर्ष का स्वागत

नव वर्ष का स्वागत

खट्टी मीठी यादें देकर बीत गया ये साल,
सुखद सवेरा लेकर आए नए नए पैगाम।
 स्वागत, स्वागत, नव वर्ष का स्वागत।

नफ़रत मिटे दिलों से सबके प्रीत की गंगा सरसाए,
हर दिल में मानवता जागे बने नए नए आयाम।
स्वागत, स्वागत, नव वर्ष का स्वागत ।

दुखी दरिद्री रहे न कोई रोगों से छुटकारा हो,
महामारी जग से मिट जाए खुशियों भरे पयाम।
स्वागत, स्वागत, नव वर्ष का स्वागत ।

खिला जाए हर घर उपवन सा किलकारी के फूल खिले
वयो वृद्ध का जीवन सुखमय आशीष मिले तमाम।
स्वागत, स्वागत, नव वर्ष का स्वागत ।

नैतिक शिक्षा का प्रसार नव आशाएं संचारित हों,
प्रकृति को सहेज संकल्पित करें काम अभिराम।
स्वागत, स्वागत, नव वर्ष का स्वागत।

नारी का स्थान है ऊंचा अब माने सकल जहान
विगत भुला कर 'अलका' लिखती आशाएं अविराम
स्वागत स्वागत नव वर्ष का स्वागत ।

अलका गुप्ता'प्रियदर्शिनी'
लखनऊ उत्तर प्रदेश।
स्व रचित मौलिक व अप्रकाशित
@सर्वाधिकार सुरक्षित।


   19
7 Comments

बहुत ही सुंदर सृजन और अभिव्यक्ति एकदम उत्कृष्ठ

Reply

Varsha_Upadhyay

03-Jan-2023 07:30 PM

शानदार

Reply

Sachin dev

03-Jan-2023 06:42 PM

Bahut khoob

Reply